अल्लू अर्जुन की पुष्पा टू फिल्म की नई रिलीज डेट आई सामने,
जी हा दोस्तों,
मै हू आपका दोस्त सौरभ, और स्वागत है आपका हमारे चैनल एन बोल्ली मीडिया में, जहाँ होता है आपका एंटरटेनमेंट की दुनिया से डायरेक्ट
कनेक्शन. इस वीडियो में हम आपको अल्लू अर्जुन की पुष्पा टू फिल्म से जुडी
सारी डिटेल्स जैसे फिल्म की कास्ट क्रू स्टोरी और रिलीज़ डेट के बारे में बताएंगे इस लिए
विडिओ को लास्ट तक जरुर देखे, और तुरन्त हमारे चैनल को सब्सक्राइब भी करे.
दोस्तों बतादे
की, अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंधाना की फिल्म पुष्पा टू द रूल जिसका दर्शकों को काफी बेसब्री से इंतजार है। पहले फिल्म सिनेमाघरों
में 15 अगस्त 2024 को रिलीज होने वाली
थी। लेकिन बाद में फिल्म की शूटिंग पूरी ना होने की वजह रिलीज डेट में बदलाव कर
दिया गया। जिसके बाद पुष्पा टू के निर्मिता सुकुमार ने रिलीज डेट 6
दिसंबर 2024 तय की थी। लेकिन अब जाकर Pushpa 2
The Rule को लेकर एक नई खबर आई है। जिसके अनुसार पुष्पा टू द रूल के रिलीज डेट
में बदलाव कर दिया गया है। चलिए हम आपकोबताते हैं पुष्पा टू द रूल की नई रिलीज डेट
क्या है।
अल्लू अर्जुन रश्मिका मंधाना की फिल्म पुष्पा टू
द रूल जिसका निर्देशन सुकुमार
द्वारा किया जा रहा है। इसका पहला भाग 2021 में रिलीज किया गया था। जिसे
दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद किया था,
पुष्पा टू को लेकर अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि सुकुमार द्वारा पुष्पा टू
द रूल की रिलीज डेट में एक बार
फिर से बदलाव किया जा सकता है। जहाँ पहले पुष्पा 2 द रूल सिनेमाघरों में 6 दिसंबर 2024 को रिलीज होने वाली थी। अब जाकर
ये 5 दिसंबर 2024 को रिलीज होगी। लेकिन अभी ये
सिर्फ अटकले ही है। इसके बारे में सुकुमार द्वारा या पुष्पा टू
की टीम द्वारा किसी प्रकार की
कंफर्मेशन नहीं दी गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पुष्पा टू द
रूल' में दर्शकों को काफी कुछ नया देखने को मिलेगा।
जहाँ पहले पार्ट में पुष्पा ने शेखावत को धमकी दी थी कि
शरीर पर वर्दी तो होगी लेकिन उसकी कोई नहीं सुनेगा ना उसकी इज्जत करेगा। वहीं, इसके दूसरे पार्ट में
कहानी को आगे बढाया जाएगा, जिसमें
देखने को मिलेगा कि गांववालों का भला करने वाले पुष्पा को पुलिस के जरिए जेल में
डाले जाने और फिर उस पर गोलियां बरसाए जाने पर खूब बवाल मचेगा। पूरा गांव पुलिस
प्रशासन के खिलाफ खडा हो जाएगा। पुष्पा के लिए मोर्चा खोला जाएगा और चारों तरफ
दंगे होंगे।
वेल फ्रेंड्स, आप कितने है एक्साइटेड,
अल्लू अर्जुन की पुष्पा टू फिल्म के लिए हमें अपनी राय कमेंट बॉक्स में जरूर
बताएं, धन्यवाद
अब नज़र
डाले फिल्म की कास्ट क्रू और इसकी कहानी क्या होगी तो बताते चले की,
फिल की
कास्ट में, अल्लू अर्जुन यानी पुष्पा राज के अलावा फहद फासिल, रश्मिका मंदाना, प्रकाश
राज, सई पल्लवी, जगपति
बाबू, राव रमेश, अजय घोष, दयानंद रेड्डी और सुनील जैसे कलाकार नज़र आने वाले हैं. फिल्म को एरआर प्रभव
ने सुकुमार और श्रीकांत विस्सा के साथ मिलकर लिखा है.