Naagin 5 New Promo | Naagin 5 Cast Name | Naagin 5 Episode 1,Naagin 5 Trailer,Naagin 5 Update
बंद होने वाले टीवी शोज़ में
एकता कपूर का शो 'नागिन 4' का नाम भी सामने आ रहा है। मिल
रही ताजा जानकारियों की माने, तो लॉकडाउन के बाद 'नागिन 4' टीवी पर शायद
टेलीकास्ट न हो। एक एंटरटेनमेंट पोर्टल पर छपी रिपोर्ट में बताया गया है कि हाल ही
में एकता कपूर और कलर्स टीवी की मुलाकात हुई और इस बैठक में निर्णय लिया गया है कि
'नागिन 4' को बंद कर दिया जाएगा।
वहीं 'नागिन' के फैन्स के
लिए अच्छी ख़बर यह है कि 'नागिन 4' को बंद करने का
निर्णय तो लिया गया है, लेकिन साथ ही 'नागिन 5' की तैयारियां
भी शुरू हो चुकी हैं।
यह भी देखे: मैदान ऑफिसियल ट्रेलर
एकता कपूर ने विडियो साझा कर दी जानकारी
एकता ने हाल ही में अपना वीडियो शेयर कर कहा था, 'मुझसे बार-बार पूछा जा रहा है कि क्या
नागिन 4 खत्म हो रहा है या नागिन 5 शुरू हो रहा है। तो
मैं आपको बता दूं कि हम नागिन 4 को खत्म कर रहे हैं
और तुरंत नागिन 5 की शूटिंग शुरू कर देंगे। नागिन के चौथे सीजन पर
मै फोकस नहीं कर पाई थी, लेकिन अब अगले सीजन में हम अच्छा करेंगे और वो
सभी को पसंद आएगा।'एकता ने कहा था, 'एक्टर्स की बात करें तो आपको बता दूं कि निया शर्मा, अनीता, विजेंद्र जैसे सभी स्टार्स ने अच्छा काम किया है।
आप लोगों ने बहुत अच्छा काम किया। मैं इन एक्टर्स के साथ कुछ नया लेकर आने वाली
हूं।'एकता ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा था, 'क्या तुम मेरे नागिनटाइन बनोगे? रही बात रश्मि देसाई की तो उनका स्पेशल अपीयरेंस था। उन्होंने 2 एपिसोड में शानदार काम किया था।'
No comments:
Post a Comment