Bulbbul Official Trailer | Out Soon | Anushka Sharma | Rahul Boss | Paoli Dam | Bulbul Movie Trailer
दोस्तों बुलबुल नेटफलिक्स पर
रिलीज होने वाली है. इसका फर्स्ट लुक अनुष्का शर्मा ने अपने ट्वीटर हैंडल पर भी
शेयर किया है.. इस छोटे से वीडियो क्लिप में किसी लड़की को लाल रंग के चांद के
सामने एक पेड़ से दूसरे पेड़ के सामने छलांग लगाते और दौड़ लगाते हुए दिखाया गया
है. इसके साथ ही बैकग्राउंड में एक डरावनी धुन बज रही है.फिल्म
का टीजर शेयर करते हुए अनुष्का ने ट्वीट किया ये रहा बुलबुल का पहला लुक. आत्म खोज
और न्याय की बेहतरीन कहानी,
जिसे
समझ,
रहस्य
और साजिश में लपेटा गया है. इस फिल्म की एक खास बात और है कि इसे अनुष्का ने अपने
भाई कर्णेश के साथ प्रोड्यूस किया है.. फिल्म 24 जून को नेटफ्लिक्स पर
रिलीज होगी.
देश में जबसे लॉकडाउन लगा है उसके बाद ऐसा लग
रहा था कि लोगों का एंटरटेनमेंट ही खत्म हो जाएगा लेकिन ऐसा नाह हुआ ऑनलाइन प्लेटफार्म
पर बहुत सी वेब सीरीज चैनल ने इन बीच काफी नए-नए और अलग-अलग तरीके की वेब सीरीज ला
रहे हैं। जिस से लोगों का मनोरंजन काफी अच्छे से हो रहा है। बॉलीवुड के बहुत से
स्टार्स तो अब अपने प्रोडक्शन हाउस से वेब सीरीज रिलीज कर रहे हैं
पाताल लोक को मिली जबरदस्त तारीफ
फैंस के साथ-साथ सेलेब्स ने भी अनुष्का
शर्मा की पाताल लोक वेब सीरीज को बेहद पसंद किया। अब ये देखना होगा कि बुलबुल को
सब कैसा रिस्पॉन्स देंगे
No comments:
Post a Comment