Maidaan Official Trailer | Out Soon | Ajay Devgn, Keerthy Suresh | Maidaan Trailer, Maidaan Teaser
फिल्म मैदान में अजय देवगन भारतीय फुटबॉल के महान कोच सैय्यद अब्दुल रहीम का किरदार निभा रहे हैं और अब उनका लुक सामने आ गया है.
फिल्म के पहले पोस्टर में आप अजय देवगन को कोच सैय्यद के लुक में देख सकते हैं. छोटे बाल और मूंछो के साथ वे काफी अच्छे लग रहे हैं. पोस्टर अजय के साथ फुटबॉल टीम के खिलाड़ी खड़े हैं.
खिलाड़ी जिस मैदान में हैं वहां बारिश हो रही है और सभी मिट्ठी से लथपथ हैं. इस पोस्टर के साथ अजय ने लिखा, 'ये कहानी है भारतीय फुटबॉल के गोल्डन फेज की और उसके सबसे बड़े और सक्सेसफुल कोच की.'
वहीं दूसरे पोस्टर में आपको अजय देवगन का पूरा लुक देखने को मिलेगा. इस पोस्टर में अजय देवगन अकेले हैं. एक सामान्य आदमी की तरह उन्होंने शर्ट और पैंट पहना है.
No comments:
Post a Comment