Wednesday, June 3, 2020

Bhuj: The Pride Of India Official Trailer | Out Soon | Ajay Devgan | Sanjay Dutt | Sonakshi Sinha

Bhuj: The Pride Of India Official Trailer | Out Soon | Ajay Devgan | Sanjay Dutt | Sonakshi Sinha

दोस्तों अब हाल ही में सूत्रों के मुताबिक ये खबर मिली है कि अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म 'भुज- द प्राइड ऑफ इंडिया'  डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो सकती है। इस फिल्म मे अजय देवगन के अलावा सोनाक्षी सिन्हा संजय दत्त शरद केलकर  जैसे स्टार्स भी लीड रोल में नजर आएंगे।
अजय की फिल्म 'भुज' और 'मैदान' की रिलीज डेट आगे बढ़ाई जा सकती है। बता दें कि 1971 की भारत-पाकिस्तान लड़ाई पर बनी फिल्म 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' को पहले स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 15 अगस्त 2020 को रिलीज होना था। मगर, अब विजय दिवस यानी 16 दिसंबर 2020 को रिलीज किया जा सकता है। इसी दिन साल 1971 में भारत ने पाकिस्तान को हराया था। फिल्म में अजय देवगन स्क्वॉड्रन लीडर विजय कार्णिक का किरदार निभा रहे हैं जिन्होंने भुज में एयरबेस तैयार किया था। इस फिल्म में अजय देवगन के साथ संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा, शरद केलकर और नोरा फतेही नजर आएंगे। इस फिल्म के अलावा अजय देवगन की स्पोर्ट्स बायॉग्रफी मैदान की रिलीज डेट भी आगे बढ़कर 2021 में जा सकती है। इस फिल्म में अजय देवगन फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम के किरदार में नजर आएंगे। पहले यह फिल्म 27 नवंबर को रिलीज होने वाली थी लेकिन अब लॉकडाउन के अब यह फिल्म साल 2021 में ही रिलीज होगी।

अन्य जानकारी

रिपोर्ट के मुताबिक,  'भुज- द प्राइड ऑफ इंडियाके लास्ट शेड्यूल की थोड़ी शूटिंग अभी बाकी है। इसलिए इस फिल्म को जल्द ही टाईम पर पूरा कर पाना मुश्किल नहीं है। सूत्रों का कहना है कि अजय देवगन के साथ इस फिल्म के कुछ एक्शन सीक्वेंस शूट करना अभी बाकी हैं। जो कि अनलॉक के नये नियमों के बीच शूट होंगी। हालांकि इन नियमों के अनुसार शूटिंग कर पाना भी निर्माताओं के लिए किसी चैलेंज से कम नहीं है। इसलिए निर्माता किसी भी तरह से जल्द ही शूटिंग खत्म कर के इस फिल्म को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने कि प्लानिंग कर रहे है।



ajay devgan upcoming movies 2020,sanjay dutt,bhuj the pride of india trailer,parineeti chopra,upcoming film on floor,sonakshi sinha,rana daggubati,bhuj the pride of india release date,bhuj,bhuj the pride of india starcast,bhuj the pride of india first look,bollywood news,bhuj the pride of india,bhuj: the pride of india,bhuj the pride of india shooting,bhuj trailer,bhuj teaser,bhuj 2020 movie,Ajay Devgan,ajay devgan new movie,ajay devgan songs

No comments:

Post a Comment