NATKHAT : Short Film Out | | Vidya Balan | Natkhat Full Movie, Official Trailer
बॉलीवुड
एक्ट्रेस विद्या बालन की फिल्म ‘नटखट’ को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज़
किया जाएगा। कोरोना काल में डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज़
होने वाली यह उनकी दूसरी फिल्म होगी। उनकी बहुतप्रतीक्षित फिल्म ‘शकुंतला देवी’
भी सिनेमाघरों में रिलीज़
नहीं होगी।
यहाँ पर देख सकते हे फिल्म
एक्ट्रेस विद्या बालन की अगली फिल्म नटखट जल्द ही यूट्यूब पर रिलीज़ की जाएगी। ‘वी आर वन: ग्लोबल फिल्म फेस्टिवल’ में डिजिटल प्रीमियर के लिए चुनी गई फिल्म ‘नटखट’ का प्रीमियर 2 जून को होगा। शान व्यास के निर्देशन में बनी इस फिल्म को उन्होंने अनुकंपा हर्ष के साथ मिलकर लिखा है। विद्या बालन ने इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई है, साथ ही उन्होंने इस फिल्म को प्रोड्यूस भी किया है।
यह होगी कहानी
फिल्म एक स्कूल के छोटे बच्चे सोनू की कहानी है, जो छोटी-सी उम्र में ही लड़कियों को छेड़ने, उन्हें उठवा लेने और जंगल में ले जाकर सबक सिखाने जैसी चीजें सीख रहा है. उसकी मां (विद्या बालन) घरेलू हिंसा का शिकार है और अपने बेटे की इन बातों से बेहद परेशान भी है. सोनू एक पितृसत्तात्मक परिवार में रहता है, जहां औरतों को परदे में रखा जाता है और अपनी बात रखने की आजादी नहीं है.समीक्षा
मुख्य रूप से फिल्म में विद्या बालन और सानिका पटेल के किरदारों पर फोकस रखा गया है। अब जहां विद्या दमदार अभिनेत्री हैं, तो वहीं नन्हीं सानिका भी किसी मायने कम नहीं हैं। उनके चेहरे के भाव मंझे हुए कलाकारों की तरह चढ़ते-उतरते दिखते हैं। इन दोनों के अलावा बाकी के कलाकार भले ही थोड़ी देर के लिए आए हों, लेकिन उन्होंने अपने काम को बेहतरीन तरीके से अजाम दिया है।
No comments:
Post a Comment