Thursday, June 4, 2020


Laxmmi Bomb Official Trailer | Out Soon | Akshay Kumar | Kiara Advani | Laxmmi Bomb Hotstar Premium

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के फिल्म एनालिसिस तरण आदर्श ने बताया की लक्ष्मी बम एक बेहतरीन फिल्म हैं इसी कारण इस फिल्म के डिजिटल राइट को 125 करोड़ रुपए में निर्माताओं ने बेच डाला है इसका मूल कारण यह भी था कि इसको ईद के दिन रिलीज होना था लेकिन आप आती स्थित होने के कारण रिलीज नहीं किया गया।



 वैसे यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बहुत आसानी से 200 करोड़ की बिजनेस कर डालेगी। यही कारण है कि फिल्म खरीदने वाले बिजनेसमैन ने लक्ष्मी बंपर इतना बड़ा रकम दांव पर लगाया है ।वैसे हम आपको बता दें लक्ष्मी बम बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की पहली ऐसी फिल्म है जिसे डिजिटल राइट के रूप में 125 करोड़ रुपए में खरीदा गया है। माना जा रहा है कि अब सिनेमा घरों के दिन लद गए और आने वाला वक़्त सिर्फ और सिर्फ ओटीटी प्लेटफार्म को फायदा पहुंचाएगा. भले ही दर्शक अभी इस बात को समझ न पा रहे हों मगर प्रोड्यूसर डायरेक्टर इस बात को समझ गए हैं. अब अक्षय कुमार को ही देख लीजिए जिनकी बहुचर्चित हॉरर - कॉमेडी बहुचर्चित फ़िल्म लक्ष्मी बम हॉटस्टार पर रिलीज के लिए तैयार है. शुरुआत में जब फ़िल्म के मेकर्स से फ़िल्म की रिलीज के विषय में पूछा गया था तो उन्होंने ये कहकर बात टाल दी थी कि अभी फ़िल्म तैयार नहीं है जब फ़िल्म बन जाएगी तब देखा जाएगा

No comments:

Post a Comment