Lalbazaar | Official Trailer | Hindi | A ZEE5 Original | Premieres 19th June on ZEE5
दोस्तों अजय ने कई
फ़िल्में की हैं जहाँ वह वर्दी में थे और सिंघम के रूप में उनकी आगामी फ़िल्म
सूर्यवंशी का भी हिस्सा हैं। Lalbazaar का पोस्टर जारी करने के बाद अजय ने अब लालबाजार का टीजर ट्वीट किया है।
कोलकाता की पृष्ठभूमि पर आधारित लालबाजार में कौशिक सेन, सब्यसाची चक्रवर्ती और सौरसेनी मैत्रा की महत्वपूर्ण
भूमिकाएँ हैं। टीज़र शेयर करते हुए अजय देवगन ने लिखा, “चाहे कारोबार अपराधियों का हो, सिक्का और इंसाफ लालबाजार पुलिस का ही होगा।”
उन्होंने
ZEE5 के पोस्ट को भी कोट किया है, जिसमें कहा गया है, ‘यहां
बेलगाम मुजरीम चलाते है मौत का कारोबार उन्हे बेखौफ लालबाजार पुलिस लाएगी घुटनों
पर । लालबाजार पुलिस 19 जून आ रही है तैयार रहे!
LalBazaar का
पोस्टर शेयर करते हुए अजय ने कैप्शन में लिखा है, “हालांकि ये एक क्राइम-थ्रिलर वेब सीरीज है जो अपराध के
इर्द-गिर्द बुनी गई है, लेकिन इसमें पुलिस के
मानवीय चेहरे पर भी गौर फरमाया गया है. इसमें दर्शकों को उन लोगों की जिंदगी के
बारे में कुछ देखने को मिलेगा, जो
रात-दिन उनकी सुरक्षा में लगे रहते हैं. ‘लालबाजार’ को आप सबके सामने लाने का अनुभव बेहद सुखद है. मैंने
हमेशा ऐसे किरदारों को निभाना पसंद किया है, जिसमें अच्छाई की बुराई पर जीत को तबज्जो दी गई और
अच्छाई ने जीत हासिल की.”
उन्होंने आगे लिखा है, ”हमारे बहादुर पुलिस बल की जिंदगी को समझ पाना और इसका
अनुसरण करना आसान नहीं है और मैं खुद को खुशकिस्मत समझता हूं कि मुझे वर्दी में इस
तरह के किरदार को निभाने का मौका मिला. खासकर इस लॉकडाउन में वे जिस तरह से कड़ी
मेहनत और दृढता से काम कर रहे हैं, वह काबिले तारीफ है. उनके प्रति मेरे दिल में बहुत
सम्मान है.”
बता दें जी5 (Zee5) का यह शो कोलकाता के मशहूर पुलिस मुख्यालय की बिल्डिंग
लालबाजार (Kolkata LalBazaar) की
पृष्ठभूमि पर आधारित है. इसमें कौशिक सेन, सब्यसाची चक्रवर्ती, हर्षिता भट्ट (Harshita Bhatt), दिव्येंदु भट्टाचार्या और सुब्रत दत्ता सहित और भी कई
कलाकार हैं. सायंतन घोषाल इसके निर्देशक हैं.
- new movie trailers 2020 hollywood :- new movie trailers bollywood :- new movie trailers 2020 bollywood :- new movie trailers hollywood :- new movie trailer in hindi ;- new movie trailer in tamil :- new movie trailer in bollywood :- new movie trailer in hollywood :- New movie trailer of allu arjun :- new movie trailer of akshay kumar :- new movie trailers of bollywood :- new movie trailer of mahesh babu :- new movie trailer of salman khan :- new movie trailers on youtube :- new movie trailers upcoming :- new movie trailers update :- new movie trailers upcoming bollywood :- new upcoming movie trailer :- official trailer 2020 :- official trailer movie :- official trailer bollywood :- official trailer hindi :- official trailer ajay devgan :- official trailer bhojpuri :- official trailer bhojpuri movie :- official trailer comedy :- official trailer english :- official trailer english movies ;- official trailer hindi movie :- official trailer hindi 2020
No comments:
Post a Comment